नगर में 197 लाख से 23 स्थानों पर लगेंगे सोलर वाटर सिस्टम

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) नगर पालिका नें नगर में 23 स्थानों पर 197.11 लाख की लागत से सोलर वाटर सिस्टम लगाने की तरफ कदम बढ़ा दिया है| पांच स्थानों पर उन्हें लगाया भी गया है| अन्य पर तैयारी चल रही है|
नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद के क्षेत्र में ‘पेयजल हेतु व्यवस्था योजना’ के तहत 49 लाख रूपये की पहली किश्त का वजट अवमुक्त शासन नें किया है| जिसमे रोड़बेज बस अड्डा, मिशन अस्पताल के सामने पंडाबाग मन्दिर, भाजपा कार्यालय व आईटीआई चौराहा के सामने सोलर वाटर सिस्टम लगाये गयें हैं | जिनके सोलर सिस्टम से चलाया जा रहा है| साथ ही बिजली का कनेक्शन भी दिया गया है| लेकिन उनके रखरखाव को कितने दिन रखा जाता है यह देखनें की बात होगी? फिलहाल एक सोलर वाटर कूलर के लिये 8.57 लाख रूपये अवमुक्त हुआ है| जिसमे वजट के सापेक्ष लगाये गये सोलर सिस्टम की गुणवत्ता में बाजीगरी नजर आ रही है|
इन जगहों पर लगेंगे सोलर वाटर सिस्टम
एमआईसी स्कूल के निकट फतेहगढ़, बस स्टेशन फर्रुखाबाद, गुरुगाँव देवी मन्दिर, बढ़पुर देवी मन्दिर , पांडेश्वर नाथ मन्दिर, महाकाल मन्दिर, लिंजीगंज बाजार के पास, आवास विकास अस्पताल के निकट, मिशन अस्पताल के पास, फतेहगढ़ नगर पालिका कार्यालय के निकट, कलेक्ट्रेट के निकट, आईटीआई चौराहे के पास, लक्ष्मी कोल्ड के पास, लाल दरवाजा तिराहा, जैन मन्दिर के बाहर,टाउन हाल, ईओ कार्यालय के पास, तिकोना चौकी के निकट, घुमना के पास, रस्तोगी स्कूल के पास|
अनदेखी में पूर्व में लगे वाटर कूलर हुये कबाड़
विगत वर्षों में विधायक निधि से सातनपुर मंडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौन, पांचालघाट, फतेहगढ़ कोतवाली सहित कई स्थानों पर वाटर कूलर लगवाए गए थे। यह वाटर कूलर भी सालभर नहीं चल पाए। नगर पालिका परिषद ने भी शहर में तमाम वाटर कूलर पूर्व में लगवाये थे| जो कुछ एक को छोड़कर अधिकतर कबाड़ हो गये| ईओ रविन्द्र कुमार नें बताया की सोलर वाटर कूलर को लगाया जा रहा है| रात में भी पानी ठंडा रहे इसके लिये बिजली की सप्लाई भी दी गयी है|