फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कमालगंज से कक्षा छह की छात्रा के छत से कूद कर घर जाने के प्रकरण की जांच शुरू हो गई है। बीईओ, डीसीअ समेत तीन लोगों ने बा विद्यालय का निरीक्षण किया। वहां पढ़ने वाली छात्राओं व शिक्षकों से जानकारी की। छात्रा और उसके मां से भी बात की गई। वार्डन को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कमालगंज में जहानगंज क्षेत्र की रहने वाली बेवा उर्मिला देवी ने पुत्री दिव्या का कक्षा छह में दाखिला कराया था। छात्रा गुरुवार की रात छत से कूद कर घर चली गई। इसकी विद्यालय की वार्डन, चौकीदार को भनक तक नहीं लगी। शुक्रवार को दिन में वार्डन ने छात्रा और उसकी माँ को विद्यालय बुलाया। बेटी पढ़ना नहीं चाहती है, वह घर जाना चाहती है, यह लिखकर मां से वार्डन ने ले लिया। बीईओ बढ़पुर यासमीन रहमान, डीसी बालिका शिक्षा नागेंद्र सिंह, एसआरजी रूचि वर्मा ने बा विद्यालय का निरीक्षण किया। वहां की छात्राओं व शिक्षिकाओं से पूछताछ की। मां और बेटी को भी बुलाकर जानकारी ली गई। डीसी नागेंद्र सिंह ने बताया कि छात्रा घर जाना चाहती है। मां ने बताया कि पिता की मौत होने से पुत्री परेशान रहती है। छात्रा को स्कूल में रहने के लिए कहा गया है, उससे मिलने मां विद्यालय आ सकती है। डीसी ने बताया कि वार्डन को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।