दहेज देनें में वधू पक्ष के खिलाफ वाद

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अभी तक आप नें दहेज लेनें वाले ससुरालियों के खिलाफ कार्यवाही होती देखी व सुनी होगी| लेकिन बुधवार को फतेहगढ़ कोर्ट में कुछ इस तरह का मामला आया जिसनें सभी को चौंका दिया| दरअसल अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी के माध्यम से वादी नें कोर्ट के आगे गुहार लगायी की उसको जबरदस्ती दहेज देकर फर्जी फंसाया गया | लिहाजा कोर्ट भी मामले को सुन को चौक गया|
शहर कोतवाली के मोहल्ला दिल्ली ख्याली कूंचा निवासी शुभम दुबे नें न्यायालय में अधिवक्ता के माध्यम से वाद दायर किया| जिसमे कहा है कि बीते 21 नवंबर 2021 को उसका विवाह शोभा दुबे पुत्रीरमेश चंद्र चतुर्वेदी निवासी हाता करम खां के साथ हुई थी| पत्नी शोभा के घर वाले उसके घर पर सोंची समझी साजिश के तहत दहेज का सामान घर पर रख दिया| उसके बाद पत्नी शोभा नें फर्जी दहेज उत्पीड़न का मुकदमा उसके व उसकी माँ मिथलेश दुबे, बहन प्रिया दुबे, विश्व जीत दुबे के खिलाफ दर्ज करा दिया| लिहाजा दहेज देनें पत्नी शोभा चतुर्वेदी के भाई पुष्पेन्द्र, प्रशांत, शिवेंद्र, माँ शशि प्रभा व पिता रमेश चंद्र के खिलाफ दहेज देनें के आरोप में वाद दायर किया है| 2 अप्रैल को सुनवाई की तारीख तय की गयी है|