‘हर हर’ तमन्ना जवान हो जाए, जब कोई मेहरबान हो जाए

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार देर रात को आयोजित हुए कवि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय गीतकार पवन बाथम ने की । उन्होंने ‘आओ मिलकर गाए वन्देमातरम,मातृभूमि पर न्योछावर हैं अपने कोटि जनम गीत पढ़ा।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय कवि डॉक्टर शिवओम अम्बर ने कहा ‘राम हमारा कर्म हैं, हमारा धर्म हैं, हमारी गति हैं, हमारी शक्ति हैं, हमारी भक्ति हैं, हमारी मति हैं बिना राम के आदर्शों का चर्मात्कर्ष कहां है, बिना राम के इस भारत में भारतवर्ष कहां है पंक्तियां पढ़ी। कानपुर देश के प्रसिद्ध अतिथि कवि डॉ० सुरेश अवस्थी ने ‘जैसे हो वैसे दिखो, पहनों नहीं नकाब,कांटों को भी गुलाब मिले बनकर खिलों गुलाब रचना पढ़ी । बाराबंकी से आए प्रसिद्ध गीतकार प्रियांशु गजेंद्र ‘ जैसे तैसे उमर बिताई, मैने तेरे प्यार में,रात-रात भर तुझको गाया सुबह छपे अखबार में गीत श्रोता झूम उठे पर झूम उठे।
मैनपुरी के मनोज चौहान ने कहा ‘आजादी के हवन कुण्ड में आहुति दे दी प्राणों की, अर्जुन जैसा वीर कि चिंता जिसे नहीं थी वाणों की । अपने सिर पर आजादी का लेकर उन्माद गया, पराधीन भारत से शेखर गया, आजाद गया । कवयित्री प्रिया श्रीवास्तव ने ‘हर हर तमन्ना जवान हो जाए, जब कोई मेहरबान हो जाए एल,रंग ऐसा चढ़े मोहब्बत का, खूबसूरत जहांन हो जाए रचना पढ़ी ।
कार्यक्रम में स्थानीय युवा रचनाकारों में उत्कर्ष अग्निहोत्री, वैभव सोमवंशी, निमिष टंडन, स्मृति अग्रिहोत्री एल, दिलीप कश्यप कलमकार ने काव्य पाठ किया । कार्यक्रम में 22 से अधिक युवा व वरिष्ठ रचनाकारों को स्मृति चिन्ह शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया ।