भतीजे के मुंडन संस्कार में आये छात्र की गंगा में डूबनें से मौत

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) भतीजे के मुंडन संस्कार में आये छात्र की गंगा में डूब गया | गोताखोरों नें उसको लगभग एक घंटे के बाद बाहर निकाला| परिजन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे जहाँ चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया |
जनपद शाहजहाँपुर के मिर्जापुर दोसपुर निवासी 20 वर्षीय अनमोल मोहम्मदाबाद के छविनाथ सिंह डिग्री कालेज में बीएससी फाइनल वर्ष का छात्र था| बुधवार को वह अपने भाई विवेक के पुत्र के मुण्डन संस्कार में आया पांचाल घाट आया था | मुंडन संस्कार के बाद अनमोल गंगा नहानें के लिये चला गया| गंगा नहानें के दौरान वह गहरे में चला गया| जिससे वह डूब गया| परिजनों में हड़कम्प मच गया| गोताखोरों नें उसकी तलाश शुरू की| लगभग एक घंटे के बाद अनमोल को बाहर निकाला और लोहिया अस्पताल भेजा गया| लोहिया में चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया| अनमोल चार भाईयों में सबसे छोटा था| अनमोल की माँ आशा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|