फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) दरअसल बीते गुरुवार को तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर एसडीएम कोर्ट व कार्यालय में तालाबंदी करनें वाले भाकियू जिलाध्यक्ष सहित तीन नामजद व 20-25 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत की गयी है|
तहसील अमृतपुर के उपजिलाधिकारी के पेशकार कौशलेन्द्र मिश्रा नें दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा हा कि 2 मार्च को दोपहर 12 बजे भारतीय किसान यूनियन (भानू गुट) के पदाधिकारी बिना किसीमाहौल फ़ैल पूर्व सूचना के एकत्रित हुए जिसमे जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोमवंशी, पदाधिकारी संजय, अवधेश के साथ ही 20-25 अज्ञात साथियों नें उप जिलाधिकारी न्यायालय व कार्यालय में कुंडी लगाकर बंद कर दिया | जिससे सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई | अराजकता का माहौल हो गया |
जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सोमबंशी नें बताया कि उन पर दर्ज किये गये मुकदमें में संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी आकर आंदोलन को धार देंगे |