जहरखुरानों ने रोडवेस बस यात्री की नगदी उड़ाई

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आयेदिन हादसे होने के बावजूद भी लोग यात्रा के दौरान अपरचित लोगों के सामान का सेवन कर लेते हैं और फिर स्वयं लूट के हादसे का शिकार हो जाते हैं|

कोतवाली फतेहगढ़ नेकपुर कला निवासी नरेश सिंह के साथ भी यही हादसा हुआ है| नरेश हरिद्वार में स्पेयर्स पार्ट की दुकान पर नौकरी करता था| वह घर जाने के लिए रोडवेज बस पर सवार हुआ| रास्ते में जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने उसे शिकार बनाया और उनके जेब से १८ हजार ५०० रुपये तथा मिनी गैस सिलेंडर गायब कर दिया|

रोडवेज चालक ने जब नरेश को बेहोश देखा तो उसने बस स्टेशन के बाहर ही नरेश को सड़क के किनारे डाल दिया| इस बात की जानकारी होने पर नरेश के बेटे मोनू ने लोहिया अस्पताल पहुंचाया| थोड़ा होश आने पर रुपयों व गैस सिलेंडर के गायब होने की जानकारी दी|