फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या में रोजाना बढ़ोत्तरी हो रही है। इसके लिए हेल्थ एक्सपर्ट्स हृदय को स्वस्थ रखने की सलाह देते हैं। अगर आप भी हृदय को स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो आपको अपने ह्दय की जाँच के लिये नि:शुल्क कैम्प में आकर परीक्षण कराना होगा| जिससे की उसकी बीमारी आदि का पता चल सके और समय रहते उपचार मिल सके|
शहर के बढ़पुर स्थित जोगराज सिंह स्मारक ह्रदय रोग अस्पताल के वरिष्ठ ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ० उदय राज सिंह नें आगामी 21 जनवरी को सुबह 11 बजे से लेकर 2 बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया है| शिविर उनके अस्पताल में भी लगाया जा रहा है| जिसमे रीजेंसी अस्पताल के वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमित नारंग के द्वारा दिल की जाँच की जायेगी|
दिल की इन बीमारी से पीड़ित शिविर में आयें
खून की नसों की बीमारियों, ह्रदय सम्बन्धी बीमारियों, ह्रदय की नसों में ब्लाकेज, दिमाग की नसों में ब्लाकेज, ह्रदय में छेद, ह्रदय बल्ब, पेरीकेरल वाईपास, आर्टरीज ब्लाकेज आदि|