मेला रामनगरिया बढ़े खांसी, बुखार व खुजली के मरीज

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मेले में लगा स्वास्थ्य शिविर खुद ही बीमार है| दवा के साथ ही देनें वाले साहब भी बीते कई दिनों से नही आ रहे| कई महत्वपूर्ण दबाईयां भी स्वास्थ्य शिविर में उपलब्ध नही हैं| जिससे कल्पवासियों को समुचित इलाज नही मिल पा रहा है|
मेला रामनगरिया में लगे स्वास्थ्य शिविर में फार्मासिस्ट मनोज कुमार पिछले 10 दिनों से गायब हैं| मौके पर चिकित्सक नवनीत गुप्ता, वार्ड बॉय प्रदीप, एलटी अवधेश मिश्रा के नेतृत्व में दवा वितरण हो रहा है| शिविर में दवा लेनें आयी मालती देवी, सुरेश कुमार, रामधनी आदि नें बताया कि रैबीज इंजेक्शन, खांसी सिरप, आँखों का ड्रॉप व फॉर एंटी फंगल टेबलेट ना होने से उन्हें लौटना पड़ रहा है । सबसे ज्यादा खांसी बुखार जुखाम के मरीज अस्पताल में पहुंच रहे हैं। शिविर के चिकित्सक नवनीत गुप्ता नें बताया कि सुबह से शाम तक 200 मरीजों को दवा वितरण हो रहा है। कुछ दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पाई है।
दारोगा पर मारपीट करनें का आरोप
मेला मनोरंजन में दो युवकों ने एक दारोगा पर मारपीट का आरोप लगाया | युवकों नें मामले की जानकारी जूना अखाड़े के संत सत्यगिरी को दी| जिसके बाद दारोगा जितेन्द्र कुमार भी आ गये| जिससे दोनों पक्षों में काफी देर तक नोकझोंक हुई | बाद में मामले को सत्यगिरी महाराज नें शांत करा दिया गया|
समाधियों पर कब्जा होनें पर बिफरे शांत
सत्यगिरी महाराज नें कहा की पांच नम्बर सीढी पर जूना अखाड़े के एक संत व दो महिला साधुओं की समाधि बनीं है| उन पर कुछ गृहस्थ लोगों नें कब्जा कर लिया है| जिन्हें देखने जब अखाड़े के कुछ संत गये तो उन पर हमला कर दिया गया| यही उनके समाधि स्थल अबैध कब्जा मुक्त नही करायी जाये|