फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘परीक्षा पर चर्चा’ से पहले जिला भाजपा 20 जनवरी को कला प्रतियोगिता आयोजित कर रही है ताकि परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का तनाव दूर किया जा सके|
शहर के मसेनी चौराहा स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में सांसद मुकेश राजपूत नें कहा कि “प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा के दौरान छात्रों के तनाव को कम करने के लिए 2018 से छात्रों के लिए ‘परीक्षा पे चर्चा’ आयोजित कर रहे हैं। कार्यक्रम छात्रों को तनाव कम करने के लिए अपने अनुभव और सुझाव साझा करने के लिए प्रोत्साहित करता है। अपनी स्थापना के बाद से, यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम बन गया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का मानना है कि “छात्र परीक्षा के दौरान घबराने से बचें, अपने दोस्तों की नकल न करें, बल्कि वे जो कुछ भी करते हैं उसे आत्मविश्वास के साथ करें और त्योहारों के रूप में मनाते हुए परीक्षा देने में सक्षम हों”। पीएम मोदी द्वारा लिखी गई किताब ‘एग्जाम वॉरियर्स’ में छात्रों के लिए 28 मंत्र और अभिभावकों के लिए 6 मंत्र हैं। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक पीएम मोदी के जीवन और परीक्षाओं के बारे में अपने अनुभवात्मक ज्ञान पर आधारित है और माता-पिता और छात्रों दोनों के बीच काफी लोकप्रिय है। कार्यक्रम के छठे संस्करण में जो 27 जनवरी को सुबह 11 बजे पीएम मोदी द्वारा आयोजित किया जाएगा, छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बड़ी संख्या में भाग लेने की उम्मीद है।
इससे पूर्व जिले में कक्षा 9 से लेकर 12 तक के छात्रों के लिये कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है| जिसमे जनपद भर के विद्यालयों के इच्छुक छात्र-छात्रा भाग ले सकेंगे| प्रतियोगिता में प्रथम को 5100 नकद पुरस्कार, द्वितीय आनें वाले छात्र में 3100 रूपये व तृतीय छात्र को 2100 रूपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा| प्रतियोगिता का आयोजन महिला आयोग की सदस्य डॉ० मिथिलेश अग्रवाल के संगठन समर्पण सेवा समिति के माध्यम से कराया जा रहा है| प्रतियोगिता सीपी इंटरनेशल स्कूल कायमगंज में होगी| जिसमे लगभग एक हजार छात्र हिस्सा लेगें| उसी दिन पुरस्कार वितरण भी होगा| इस दौरान जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, सीपी स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद चंद शर्मा, पूर्व चेयरमैंन विजय गुप्ता, नगर अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता, कोषाध्यक्ष संजीब गुप्ता, शिवांग रस्तोगी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ० आदर्श त्रिपाठी , सीपी कायमगंज के प्रधानाचार्य योगेन्द्र तिवारी आदि रहे|