मानकों में बीमार मिलीं एक दर्जन एम्बुलेंस

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) डग्गामार वाहनों से कई जादा खतरनाक डग्गामार एम्बुलेसं है जिससे जिन्दगी और मौत की जंग लड़ रहे मरीज ढोये जा रहे हैं| लिहाजा बिना मानक के एम्बुलेंस बाजार में कूक रहीं हैं| जब यातायत पुलिस और एआरटीओ को इनकी सुध आयी तो पता चला अधिकतर एम्बुलेंस पहले से ही बीमार हैं| अब उन्हें व्लैक लिस्ट करनें की तैयारी है|
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत, यातायात प्रभारी रजनेश कुमार तथा डॉ० मुख्य चिकित्सा अधिकारी के प्रतिनिधि डॉक्टर दीपक कटारिया द्वारा नगर में चिकित्सालय पर पहुंचकर एंबुलेंस की जांच की गई। चेकिंग की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल के बाहर अक्सर खड़े रहने वाली सारी एंबुलेंस फरार हो गई तथा उन्हें आवास विकास कॉलोनी एवं अन्य स्थानों पर छुपा दिया गया , परंतु टीम द्वारा आवास विकास कॉलोनी के अंदर जाकर भी एंबुलेंस को ढूंढ कर जांच की गई। इसके अतिरिक्त आवास विकास के चिकित्सालय एवं मसेनी के निकट के चिकित्सालयों पर जाकर टीम द्वारा एंबुलेंस की जांच की गई । परिवहन विभाग की जांच में 9 एंबुलेंस के प्रपत्रों में कमी पाई गई, इनका चालान कर दिया गया तथा ₹1.50 लाख जुर्माना लगा दिया गया। इन एंबुलेंस को कार्यालय में ब्लैक लिस्ट किया जाएगा तथा इनका निरीक्षण चिकित्सा विभाग से कराने के बाद ही ब्लैक लिस्ट हटाया जाएगा। कुल 12 एम्बुलेसों की जाँच की गयी जिसमे से केबल 1 ही मानक पर सही पायी गयी|
153 एंबुलेंस पंजीकृत 62 एंबुलेंस की फिटनेस समाप्त
जनपद में परिवहन कार्यालय के अनुसार कुल 153 एम्बुलेंस पंजीकृत है| जिसमे से 62 एम्बुलेंस की फिटनेस समाप्त हो गयी है|