बिल बकाया होनें पर भी नही कटेगी किसानों की बिजली

FARRUKHABAD NEWS

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ किया है कि बिजली बिल बकाया होने पर किसी भी किसान का विद्युत कनेक्शन नहीं काटा जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों का विद्युत कनेक्शन कटने पर संबंधित कार्मिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को आगरा और अलीगढ़ मंडल के भाजपा सांसदों और विधायकों की बैठक में उनसे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सहयोग के लिए जिला स्तर पर इन्वेस्टर्स समिट आयोजित कर निवेश आमंत्रित करने को कहा।मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित बैठक में सांसदों और विधायकों ने एक स्वर में ऊर्जा विभाग के खिलाफ गुबार निकाला। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों के ट्यूबवैल पर लगे विद्युत कनेक्शन का बिल बकाया होने पर विभाग के कर्मचारी तुरंत कनेक्शन काट रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान को नोटिस दिए बिना कनेक्शन काटा जा रहा है और उनसे वसूली की जा रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते  हुए कहा कि  किसानों का हित संरक्षण सरकार को शीर्ष प्राथमिकता है। बिजली बिल भुगतान न होने के कारण किसी भी किसान का विद्युत कनेक्शन नहीं काटा जाएगा।  किसानों का विद्युत कनेक्शन काटे जाना स्वीकार्य नहीं है इस तरह की शिकायत मिलने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि खेती-किसानी में बिजली के उपयोग पर किसानों को देय सब्सिडी का लाभ उन्हें अवश्य मिलना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सांसद और विधायक अपने जिले में निवेश के ब्रांड एम्बेसेडर बने। विश्व के निवेशक प्रदेश में निवेश के लिए उत्साहित है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मिल रहे लाखों करोड़ का निवेश वर्ष 2027 तक प्रदेश को दस खरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को पूरा करने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि सांसद और विधायक भी जिला स्तर पर इन्वेस्टर्स समिट आयोजित कर उसका नेतृत्व करें। क्षेत्र के उद्यमियों, व्यापारियों, प्रवासी लोगों से संपर्क कर उन्हें क्षेत्र की क्षमताओं से परिचित कराएं और निवेश आमंत्रित करें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से यह इन्वेस्टर्स समिट नई ऊंचाइयों को छूने वाली होगी। उल्लेखनीय है कि सोमवार शाम सहारनपुर, झांसी और आजमगढ़ मंडल के सांसद विधायकों के साथ सीएम ने संवाद किया था। 
विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि सांसद – विधायक क्षेत्र में संचालित विकास परियोजनाओं का निरीक्षण करें। इससे उनकी अच्छी छवि बनेगी और कार्य में गुणवत्ता आएगी। उन्होंने साफ कहा कि क्षेत्र आपका है, सजग आपको रहना होगा। कोई भी कार्य अधोमानक न हो, गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करें। कोई समस्या हो तो मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराएं। सरकार उस पर तत्काल कार्यवाही करेगी।
सोशल मीडिया का उपयोग करें
उन्होंने कहा कि सांसद और विधायक जनता से संवाद में सोशल मीडिया के प्लेटफार्म का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि ब्रज क्षेत्र में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के सुदृढ़ीकरण को तत्परता से समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए।  उन्होंने कहा कि निराश्रित गो आश्रय स्थलों के संचालन में भी सांसद विधायक सहयोग करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि थाना व तहसील दिवस पर आने वाली शिकायतों का समयबद्ध समाधान होना चाहिए। विधायक और सांसद भी वहां जाकर निरीक्षण करें।
आगरा में शिवाजी स्मारक बनेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगरा में छत्रपति शिवाजी स्मारक की स्थापना की जानी चाहिए। स्थानीय सांसद और विधायक संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के जरिये इसका प्रस्ताव तैयार कराएं। 
क्षेत्र के उत्पाद की ब्रांडिंग करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि  हाथरस की हींग और आयुर्वेदिक दवा उद्योग, एटा की कॉफी दुनिया भर में प्रसिद्ध है। एटा की घंटियां पूरी दुनिया के मठ मंदिरों में गूंजती है। जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र के उत्पाद की ब्रांडिंग करनी चाहिए। साथ ही परंपरागत ईंधन के स्थान पर पीएनजी गैस को प्रोत्साहित करें। 
हाथरस और कासगंज में बनेगा मेडिकल कॉलेज
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक जनपद-एक मेडिकल कॉलेज के तहत कासगंज और हाथरस में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी। कासगंज के तीर्थ धाम सोरों जी शूकर क्षेत्र में पर्यटन विकास किया जा रहा है।
अलीगढ़ में हार्डवेयर उद्योग को बढ़ावा देंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि अलीगढ़ के हार्डवेयर उद्योग के संवर्धन के लिए सरकार योजना बना रही है। ताला उद्योग को नई तकनीक से जोड़कर और बेहतर बनाया जाएगा।