फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) लोहिया अस्पताल में चिकित्सकों की कमी तो दशकों से चल रही है| कभी पर्याप्त चिकित्सक रहे ही नही| वहीं अब तो इमरजेंसी में भी ईएमओ की भारी कमी हो गयी| जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था बीमार है| सीएमएस नें शासन को पत्र लिखा है|
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक नें महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें लखनऊ को सोमवार को पत्र भेजा| जिसमे कहा कि वर्तमान में चिकित्सकों की भारी कमी है। नियमित चिकित्सकों को 29 पद स्वीकृत है, जिनके जगह केबल 13 चिकित्सक कार्यरत है तथा चिकित्सालय में प्रतिदिन रोगियों की संख्या अधिक रहती है तथा आसपास के जनपदों से भी भारी मात्रा में रोगी आते है चिकित्सालय के इमरजेन्सी विभाग को 24 घण्टे निरन्तर चलाये जाने हेतु चिकित्सकों की भारी कमी है, किन्तु फिर भी इमरजेन्सी विभाग को 24 घंटे चलाया जा रहा है, चिकित्सालय में मात्र एक ईएमओ डा०अभिषेक चतुर्वेदी तैनात है, के द्वारा निर्धारित ड्यूिटियों के अतिरिक्त इमरजेन्सी ड्यूटी की जा रही है साथ ही चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को समुचित चिकित्सा उपचार उपलब्ध कराये जाने हेतु कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। डा०राममनोहर लोहिया पुरुष चिकित्सालय फर्रुखाबाद में ईएमओ के 04 पद स्वीकृत है, जिनमें 03 रिक्त है, जिससे इमरजेन्सी सेवायें चलाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सीएमएम (पुरुष) अस्पताल नें चिकित्सालय को 03 ईएमओ की तैनाती करने करनें की मांग की है|