गोली से दलित महिला घायल, बसपा नेता ने आरोपी छुड़ाये

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीती रात गोली लगने से नगर क्षेत्र के ग्राम नगला खैरबंद निवासी अर्जुन बाल्मीकि की २५ वर्षीय पत्नी ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गईं| उसका इलाज कराने के लिए भाजपा नेता कानपुर ले गए|

ज्योति के घर के निकट निर्मल धाम में आज सुबह अफरा-तफरी के माहौल में थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला गढ़ी मुरीद खां भीखमपुर निवासी राकेश कुमार शाक्य की बेटी रूचि का विवाह बाईपास बरेली पीलीभीत राजनगर कालोनी निवासी झुन्डेलाल मौर्य के बेटे धर्मेन्द्र कुमार से विवाह सम्पन्न हुआ| मध्यरात्रि को जब बरात चढ़ रही थी तभी अनेकों दलित विवाह स्थल पहुंचे| उन्होंने बताया कि यहाँ हुयी हर्ष फायरिंग से ज्योति को गोली लगी है|

यह बात सुनते ही घरातियों व बारातियों के होश उड़ गए| ज्योति को कोतवाली पुलिस ने लोहिया अस्पताल पहुंचाया| हालत गंभीर होने के कारण उसे कानपुर ले जाया गया| पुलिस वर-वधू के पिता सहित तीन लोगों को पकड़ ले गई| बसपा नेता नागेन्द्र सिंह शाक्य कोतवाली से वर-वधू के पिता को छुडा ले गए जिनके सुबह पहुँचने पर अफरा-तफरी के माहौल में विवाह की रस्म अदा की गई|

मोहल्ला राजीव गांधी नगर निवासी जगदीश शाक्य का विवाह स्थल पर टेंट लगा था| उन्होंने बताया कि विवाह समारोह में एमएलसी मनोज अग्रवाल भी आये थे| विवाह स्थल से किसी ने कोई फायरिंग नहीं की पता नहीं रेलवे लाइन के उस तरफ मकान की छत पर महिला के कैसे गोली लगी ? बताया गया कि गाँव के भाजपा नेता राम रतन शाक्य व जगदीश का बेटा प्रमोद घायल महिला की तीमारदारी में कानपुर गए|