फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को युवा महोत्सव की गुलदस्ता सजाओं प्रतियोगिता में बेहतरीन कलाकारी का प्रदर्शन किया| जिसमे एक से बढ़कर के डिजायन के गुलदस्ते सजाये गये|
19 वें युवा महोत्सव की तरफ से निकट स्टेट बैंक फर्रुखाबाद में गुलदस्ता सजाओ प्रतियोगिता आयोजित हुई । प्रतिभागियों में प्राकृतिक और क्रत्रिम फूलों से गुलदस्तादान को सजाया । आकर्षक फूलों से गुलदस्ता को इस तरह से सजाया गया मानो विविधता में एकता दिखाई दे रही हो। प्रथम स्थान पर शिल्पी सिंह द्वितीय स्थान पर मुस्कान तृतीय स्थान पर आरजू सिंह और प्रगति मिश्रा रही। शिल्पी सिंह ने बताया कि वास्तुशास्त्र के अनुसार कृत्रिम पुष्पों को नहीं रखना चाहिए प्रतिभागी मुस्कान, आरजू सिंह, शिल्पी सिंह, प्रगति मिश्रा। डा० कृष्णकान्त त्रिपाठी ‘अक्षर’ एवं सच्चिदानन्द मिश्रा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।डा० संदीप शर्मा (अध्यक्ष) डा० कृष्णकान्त त्रिपाठी ‘अक्षर’, सच्चिदानन्द मिश्रा, हर्षित मिश्रा, आकाश आदि रहे|