गणतंत्र दिवस पर निकलेगी ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ यात्रा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रविवार को नगर के नेहरु रोड़ स्थित एक होटल में संस्कार भारती की साधारण सभा की बैठक संपन्न हुई| बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा कर संयोजक बनाये गये। 
बैठक की शुरुआत संस्था के धेय गीत से हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष दीपक रंजन सक्सेना ने की संचालन सचिव अरविंद दीक्षित ने किया। अरविंद दीक्षित ने गत वर्ष के कार्यक्रमों के कार्यवाही की साधारण सभा में सदस्यों द्वारा पुष्टि की ।  बैठक में सात जनवरी से छब्बीस जनवरी तक स्व.बाबा योगेंद्र जी की जन्म शताब्दी में भारत अमृत महोत्सव में जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का योगदान पर विधालयों में गोष्ठी का संयोजक अखिलेश पाण्डेय को बनाया गया। गणतंत्र दिवस की पावन बेला में ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ यात्रा की संयोजक आकांक्षा सक्सेना को बनाया गया।  मांधी पूर्णिमा पर भरत मुनि की जयंती पर  नाट्य मंचन का संयोजक नवीन मिश्रा ‘नब्बू’ को बनाया गया। बैठक में बताया गया कि मेला रामनागरिया में भी संस्कार भारती की सहभागीता रहेगी। अध्यक्ष दीपक रंजन सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया।  प्रांतीय महामन्त्री सुरेंद्र पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष संजय गर्ग, अखिलेश पाण्डेय, कवि समरेंद्र शुक्ल, रविंद्र भदौरिया, अनुराग पाण्डेय,  डॉ० सर्वेंश, अनिल प्रताप सिंह, साधना श्रीवास्तव, हेमलता श्रीवास्तव, किरण त्रिवेदी, राम अवतार शर्मा इंदु,अनुभव  सारस्वत, दिलीप कश्यप, प्रीति तिवारी, चित्रा अग्निहोत्री, राम जी बाजपेई रहे|