फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति की बैठक जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई| जिसमे सरकारी योजनाओं की धीमी प्रगति देखकर डीएम ने असंतोष व्यक्त किया| उन्होंने कहा की सरकारी योजनाओ की पत्रावली लंबित न रहे|
अग्रणी जिला प्रबन्धक डीएन पाल नें बैठक में बताया कि कि इस वर्ष में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में 53 लोगों को 2 लाख रु प्रति लाभार्थी (कुल 106 लाख) तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 7 लोगों को 2 लाख रु प्रति लाभार्थी (कुल 14 लाख) बीमा कंपनी द्वारा दिए गये| जिलाधिकारी नें कहा कि विभिन्न सुरक्षा योजनाओं, जनधन योजना आदि का प्रचार किया जाये और लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाए| अगली बैठक तक सभी बैंकों में सरकारी योजनाओं में प्रगति हो, इस पर जोर दिया जाए तथा लंबित पत्रावलियों को अधिक से अधिक स्वीकृत कर वितरित किये जाए | रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया से आये AGM अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि बताया कि जनपद की सभी प्राइवेट बैंकें सरकारी योजनाओं में अधिक से अधिक लाभार्थियों को ऋण प्रदान करने पर जोर दें| जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुन्मोली, जिला विकास अधिकारी योगेन्द्र पाठक,जिला उद्योग केंद्र से अशोक कुमार , आरसेटी निदेशक मो.शाहनवाज आदि रहे|