उर्वरक की 7 दुकानें निलंबित, दो को नोटिस

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी के निर्देश पर कृषि विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारियों की गठित संयुक्त टीम नें उर्वरक की कुल 28 दुकानों पर छापेमारी की| जिसमे से 7 दुकानों को निलंबित भी कर दिया गया है| जबकि दो को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है|
जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह ने बताया कि सदर तहसील, तहसील अमृतपुर, कायमगंज तहसील क्षेत्र की उर्वरक दुकानों पर अधिकारियों नें छापे की कार्यवाही की| जिसमे छापे के दौरान उर्वरकों के 7 नमूने ग्रहित किये गये एवं 28 प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण की कार्यवाही की गयी। नमूनों को जाँच हेतु प्रदेश की प्रयोगशालाओं में भेजा जाएगा। परीक्षण परिणाम अमानक पाये जाने पर लाइसेंस निरस्तीकरण के साथ ही विधिक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी। जाँच के समय समुचित अभिलेख न दिखाने एवं बिना किसी कारण प्रतिष्ठान बंद कर गायब होने के कारण तत्काल प्रभाव से 7 विक्रेताओं का लाइसेंस निलम्बित कर दिया गया व 2 को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये है|
इन पर हुई कार्यवाही
1- मेसर्स अनुज खाद भण्डार जहानगंज- बिना किसी सूचना के दुकान बन्द कर गायब हो गये।
2- मेसर्स दीपक खाद मण्डार जहानगंज- बिना किसी सूचना के दुकान बन्द कर गायब हो गये।
3- मोहन खाद भण्डार जहानगंज- बिना किसी सूचना के दुकान बन्द कर गायब हो गये।
4- कुशवाह खाद भण्डार महरूपुर बिना किसी सूचना के दुकान बन्द कर गायब हो गये।
5-राजपूत खाद मण्डार कुन्दन गनेशपुर- अभिलेख अपूर्ण एवं स्टाक का मिलान नहीं करा सके
6- हर्ष कृषि सेवा केन्द्र बराविक नवाबगंज- यूरिया के साथ जिंक की टेगिंग की शिकायत मिली।
7- बालाजी किसान सेवा केन्द्र कनकापुर राजेपुर जॉच के समय अभिलेख जाँच हेतु प्रस्तुत नहीं किये गये।
8- एग्री जंक्शन अमेया नगला-दुकान खुली थी विक्रेता मौके पर उपस्थित नहीं मिला कारण बताओ नोटिस
9- हर्ष बीज एजेन्सी ठण्डी सडक फर्रुखाबाद- अभिलेख पूर्ण पाये गये किन्तु स्टाक में भिन्नता मिली- कारण बताओ नोटिस
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए छापे की कार्यवाही आगे जारी रहेगी, साथ ही पॉश मशीन द्वारा स्टॉक एवं बिक्री रजिस्टर जो जिला कृषि अधिकारी कार्यालय द्वारा प्रमाणित कर विक्रेताओं को दिया जाता है, सभी प्रतिष्ठानों पर रखना अनिवार्य है।