निकाय चुनाव के लिये परखे संवेदनशील बूथ

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) निकाय चुनाव दिसंबर के अंतिम सप्ताह में होंने के आसार हैं| जिसको शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न करानें के लिये जिला प्रशासन नें अभी से पसीना बहाना शुरू कर दिया है| जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह वएसपी अशोक कुमार मीणा नें संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये|
डीएम-एसपी नें शहर के बद्री विशाल, भारतीय पाठशाला, संविलियन उच्चप्राथमिक विद्यालय लिंजीगंज, अंजुमन स्कूल आदि जगह पर आगामी निकाय चुनावों के दृष्टिगत नगर पालिका फर्रुखाबाद के विभिन्न संवेदनशील/अतिसंवेदनशील बूथों का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। दरअसल पिछली बार की बात करें तो साल 27 अक्टूबर 2017 में ही चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया था। नवंबर में तीन चरणों की वोटिंग हुई थी और दिसंबर के पहले हफ्ते में ही मतगणना भी करा ली गई थी। इस बार तारीखों के ऐलान में ही देरी हो रही है।