लखनऊ:उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में यात्री अब टिकट मूल्य भुगतान के लिए क्यूआर कोड स्कैन कर यूपीआइ के माध्यम से भी कर सकेंगे। परिचालकों को यूपीआइ के माध्यम से टिकट किराया लेने पर प्रति टिकट एक रुपये की धनराशि पेटीएम की ओर से परिचालक को दी जाएगी। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि सरकार लोगों को बेहतर परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। इस व्यवस्था को अधिक प्रभावी व आकर्षक बनाने के उद्देश्य से परिवहन निगम पेटीएम के सहयोग से बस परिचालकों के लिए आकर्षक प्रोत्साहन योजना शुरू करने जा रहा है। स्कीम के लागू होने पर निगम की बसों के परिचालकों को यूपीआइ माध्यम का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। निगम के हर क्षेत्र के टाप-थ्री यूपीआइ के माध्यम से किराया लेने वाले परिचालकों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित करने की भी योजना है।विशेष प्रोत्साहन योजना अगले 15 दिन में बसों में लागू की जाएगी इसके क्रियान्वयन के लिए कार्यवाही शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि परिचालकों को यूपीआइ माध्यम से टिकट बिक्री करने में हिचकिचाहट को दूर करने के उद्देश्य से ये योजना लागू की जा रही है ताकि परिचालक यात्रियों को यूपीआइ भुगतान की सुविधा देने के लिए प्रेरित होंगे। ये कदम डिजिटल भुगतान की दिशा में उठाया गया है। योजना के लागू होने से यात्रियों को भी फुटकर की समस्या से निजात मिलेगी।