बहू को ज़िंदा फूंकने वाले पति व ससुर पुलिस शिकंजे में

Uncategorized

फर्रुखाबाद: दहेज़ के लिए नव विवाहिता बहू दीपमाला उर्फ़ दीपा को ज़िंदा फूंकने वाले पति व ससुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है| पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है|

दीपा भोलेपुर पश्चिम अंबेडकर कालोनी निवासी फोटोग्राफर जितेन्द्र पाल उर्फ़ जीतू की २६ वर्षीय पत्नी तथा कानपुर नगर नयापुरवा किदवई नगर निवासी मनीराम की पत्नी थी| दीपा की आज सुबह गैस पर खाना बनाते समय संदिग्ध परिस्थितियों में जल जाने से मौत हो गई|

मनीराम ने पुलिस को दहेज़ ह्त्या की रिपोर्ट दर्ज किये जाने की तहरीर दी| पुलिस ने दीपा के पति व ससुर बाबूराम को हिरासत में ले लिया| शिकायत के मुताबिक़ १८ नवम्बर २०१० विवाह के बाद दीपा को ससुराल वालों ने दहेज़ में वाशिंग मशीन व फ्रिज तथा ५० हजार रुपयों की मांगों को लेकर प्रताड़ित किया और उसे ज़िंदा ही जलाकर मार डाला|