फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) नगर तथा ग्रामीण अंचल में भैया दूज के पवित्र त्योहार का देखते हुए बहनों में खासा उत्साह देखने को मिला। प्रात: से ही अपने निजी वाहनों व प्राइवेट वाहनों से प्यारे भाई को दौज खिलाने के लिए निकली बहनों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। महिलाओं ने घरों में चौक सजाकर यम द्वितीया की कहानी सुनाते हुए भाइयों की सुख समृद्धि, दीर्घायु की मंगल कामना की इसके बदले में भाइयों ने अपनी बहनों को उपहार एवं रुपये भेंटकर मंगलमय जीवन का शुभाशीष लिया।
भैया दूज के त्यौहार को देखते हुए नगर में दिन भर वाहनों की भीड़ रही, जिससे रास्ता जाम की स्थिति बनती रही। पुलिस यातायात व्यवस्था को सहीं बनाए रखने के लिए मशक्कत करती दिखी। भीड़ को देखते हुए लोगों को बसों के जालों पर लटक व छतों पर बैठ कर यात्रा करनी पड़ी। रोडवेज बसों की कमी होने के कारण डग्गेमार वाहनों ने जमकर चांदी काटी। बसों में भूसे की तरह सवारियां होने के कारण लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रोडवेज द्वारा की गयी व्यवस्था नाकाफी रही। एआरएम आरसी यादव ने बताया कि फरुखाबाद डिपो की 93 बसें लगायीं गयी थी| हर रूट पर आवश्यकता के हिसाब से बसें संचालित चलायी गयीं|