दिवाली पर दिवाला: चार घरों से लाखों की नकदी व जेवरात साफ

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती रात चोरों ने चार घरों के ताले तोड़े और दिवाली पर दिवाला निकाल कर लाखों की नकदी व जेबरात लेकर रफूचक्कर हो गये| पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन की|
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवरामपुर गीता पुरम कालोनी में अर्जुन उर्फ आयुष पुत्र सुग्रीब सिंह का मकान है| बीते दिन वह अपनी माँ उमाकांति, भाभी ज्योती आदि के साथ घर में ताला डालकर पैत्रक गाँव भटासा कायमगंज चले गये थे| बीती रात चोरों नें उनके घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और दो कमरों के ताले तोड़ दिये| चोर अलमारी व बक्से में रखे 80 हजार रूपये व 7 लाख के जेबरात चोरी कर ले गये| उनके पड़ोसी कमल नें फोन पर अर्जुन को चोरी की सूचना दी| सूचना मिलने पर अर्जुन अपने घर आ गया| दूसरी घटना उनके पास के ही रहने वाले रामपाल सिंह के घर में हुई| वह रामपाल अपनी पत्नी अनामिका के साथ ससुराल खिदीनपुर कन्नौज बीते दिन 12 बजे गये थे| चोरों नें रात में रामपाल के भी मुख्य द्वार का ताला तोड़ दिया| इसके बाद घर में कमरों में रखे अलमारी व बक्से का ताला भी तोड़ा और 50 हजार की नकदी व लगभग ढाई लाख रूपये के जेबरात चोरी कर लिये और रफूचक्कर हो गये| उनके पड़ोसी राघवेन्द्र के घर में लगा जंगला भी तोड़ा जब भीतर से राघवेन्द्र नें ललकारा तो चोरो नें उनके घर के बाहर से ताला डाल दिया | इसके बाद रामपाल के घर में फ्रिज में रखी मिठाई खायी और भाग गये| चोर दो सीढ़ी भी छोड़ गये| राघवेन्द्र नें बताया कि उन्होंने लगभग 6 चोरों को देखा था| पास के ही कौशलेन्द्र के नवनिर्मित मकान का ताला भी तोड़ दिया| लेकिन अभी कौशलेन्द्र का गृह प्रवेश नही हुआ है जिससे वह कुछ खास चोरी नही कर सके| कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही होगी|