राशिफल:पढ़ें क्या कहते हैं आपके आज के सितारे

FARRUKHABAD NEWS

डेस्क: आज के दिन का राशिफल, कैसा होगा आपका दिन, किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान, किसे मिलेगा धन अपार… हर वर्ग के लिए जानिए|
मेष-वित्‍तीय स्थिति अच्‍छी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बचकर पटाखे जलाएं। कभी भी दिवाली में पटाखे फोड़ने का कोई लाभ नहीं मिलता बल्कि नुकसान ही होता है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से शुभ समय है। कोई भी लाल या पीला कपड़ा पहनें। कोई भी हरी वस्‍तु दान करें। शुभ होगा।
वृषभ-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। पटाखे फोड़ते समय अत्‍यधिक बचाव करें। मंगल द्वितीय भाव में है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्‍ट‍िकोण से अत्‍यंत शुभ समय कहा जाएगा। हरा कपड़ा पहनें। लाल वस्‍तु का दान करें। अच्‍छा होगा।
मिथुन-लग्‍न का मंगल चेतावनी देता है किसी भी तरह का कोई रिस्‍क न लें। पटाखों से जितना दूर रहें उतना अच्‍छा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से शुभ समय कहा जाएगा। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी सम्‍भव है। भौतिक सुख-संपदा की वृद्ध‍ि सम्‍भव है। हरी वस्‍तु या सफेद कपड़ा पहनें। लाल वस्‍तु का दान करें।
कर्क-व्‍यापारिक सफलता मिलेगी। पटाखों से थोड़ी दूरी बनाए रखें। प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से शुभ समय है। लाल या सफेद वस्‍त्र पहनें। हरी वस्‍तु का दान करें।
सिंह-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। आय का बहुत अच्‍छा मार्ग प्रशस्‍त होता दिख रहा है। व्‍यापारिक लाभ, बच्‍चों की सेहत की स्थिति मध्‍यम है। उनको और स्‍वयं को बचाकर रखें। बाकी आपकी वित्‍तीय स्थिति बहूत अच्‍छी है। हरी वस्‍तु का दान करें। लाल या पीला कपड़ा पहनें।
कन्‍या-स्‍वास्‍थ्‍य सुधर चुका है। प्रेम-संतान की स्थिति भी बहुत अच्‍छी हो चुकी है। व्‍यापारिक दृष्‍ट‍िकोण से भी शुभ समय है। बड़े आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। शुभता बनी रहेगी। पटाखों से दूर रहें। हरा या नीला वस्‍त्र धारण करें। पीले वस्त्र का दान करें।
मिथुन-लग्‍न का मंगल चेतावनी देता है किसी भी तरह का कोई रिस्‍क न लें। पटाखों से जितना दूर रहें उतना अच्‍छा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से शुभ समय कहा जाएगा। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी सम्‍भव है। भौतिक सुख-संपदा की वृद्ध‍ि सम्‍भव है। हरी वस्‍तु या सफेद कपड़ा पहनें। लाल वस्‍तु का दान करें।
कर्क-व्‍यापारिक सफलता मिलेगी। पटाखों से थोड़ी दूरी बनाए रखें। प्रेम-संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्‍टिकोण से शुभ समय है। लाल या सफेद वस्‍त्र पहनें। हरी वस्‍तु का दान करें|
सिंह-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। आय का बहुत अच्‍छा मार्ग प्रशस्‍त होता दिख रहा है। व्‍यापारिक लाभ, बच्‍चों की सेहत की स्थिति मध्‍यम है। उनको और स्‍वयं को बचाकर रखें। बाकी आपकी वित्‍तीय स्थिति बहूत अच्‍छी है। हरी वस्‍तु का दान करें। लाल या पीला कपड़ा पहनें।
कन्‍या-स्‍वास्‍थ्‍य सुधर चुका है। प्रेम-संतान की स्थिति भी बहुत अच्‍छी हो चुकी है। व्‍यापारिक दृष्‍ट‍िकोण से भी शुभ समय है। बड़े आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। शुभता बनी रहेगी। पटाखों से दूर रहें। हरा या नीला वस्‍त्र धारण करें। पीले वस्त्र का दान करें।
तुला- मन में उतार-चढ़ाव हो सकते हैं। पिता के स्वास्थ का ध्यान रखें। परिवार का साथ मिलेगा। किसी मित्र के सहयोग से नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। आय में वृद्धि होगी। संयत रहें। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाना हो सकता है। यात्रा सुखद रहेगी। पिता के स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। बातचीत में संयत रहें। कारोबार में कठिनाइयां आ सकती हैं। धन का अभाव हो सकता है।वृश्चिक- मन प्रसन्न तो रहेगा, परन्तु आत्मविश्वास में कमी रहेगी। बातचीत में सन्तुलित रहें। नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। किसी दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। क्षणे रुष्टा-क्षणे तुष्टा की मनःस्थिति रहेगी। कारोबार विस्तार के लिए पिता से धन की प्राप्ति‍ हो सकती है। अध्ययन में रुचि बढ़ेगी। शैक्षिक एवं बौद्धिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे। उच्च शिक्षा के लिए निवेश कर सकते हैं।
धनु- आत्मसंयत रहें। क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचें। बातचीत में संयत रहें। नौकरी में अफसरों से व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें। इच्छा-विरुद्ध कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है। बातचीत में सन्तुलन बनाये रखें। माता का सानिध्य मिलेगा। परिवार में सुख-शान्ति‍ रहेगी। सेहत का ध्यान रखें। कार्यक्षेत्र में परिवर्तन की सम्भावना बन रही है। किसी दूसरे स्थान पर जाना हो सकता है। आय में वृद्धि होगी। स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें।
मकर- आत्मविश्वास से लवरेज रहेंगे, परन्तु मन परेशान हो सकता है। संयत रहें। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। परिवार का साथ मिलेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। क्रोध के अतिरेक से बचें। कुछ पुराने मित्रों से पुनःसम्पर्क हो सकते हैं। खर्च अधिक रहेंगे। वाणी में कठोरता के भाव रहेंगे। बातचीत में संतुलित रहें। पिता का सहयोग मिलेगा। लंबे समय से रुके शैक्षिक कार्य पूरे होंगे। आय के नए स्रोत भी विकसित हो सकते हैं।
कुंभ- मन में निराशा एवं असन्तोष हो सकता है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। आय में वृद्धि होगी। वाहन की प्राप्ति हो सकती है। मानसिक शान्ति‍ के प्रयास करें। परिवार के लिए समुचति ध्यान दें। रहन-सहन अव्यवस्थित हो सकता है। अपनी सेहत का ध्यान रखें। पिता का सानिध्य एवं सहयोग मिलेगा। धार्मिक संगीत के प्रति रुझान रहेगा। शैक्षिक कार्यों में व्यवधान आ सकते हैं।
मीन- भवन सुख में वृद्धि होगी। घर-परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं। वस्त्रों पर खर्च बढ़ेंगे, परन्तु स्वास्थ्य का ध्यान रखें। बातचीत में संयत रहें। किसी पैतृक सम्पत्ति से धनार्जन के साधन बन सकते हैं। मानसिक शान्ति रहेगी। सन्तान सुख में वृद्धि होगी। किसी धार्मिक स्थल के निर्माण में सहयोग कर सकते हैं। मित्रों का सहयोग मिलेगा। शैक्षिक कार्यों के लिए विदेश यात्रा पर जाना हो सकता है। आत्मविश्वास बहुत रहेगा।