फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगामी 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में परीक्षा में लगाये गए सेक्टर/स्टैटिक/केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि पीईटी परीक्षा को नकल विहीन एवं व्यवस्था पूर्ण ढंग से आयोग के मंशानुसार सम्पन्न कराया जाये, परीक्षा कराने हेतु उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा दिये गए अनुदेशों का सभी सम्बन्धित अधिकारी गहनता से अध्ययन कर आयोग द्वारा दिए गए निर्दशानुसार परीक्षा को सम्पन्न कराए। और यह ध्यान रखा जाय कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को कोई दिक्कत न हो। सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है| इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट भी लगाए गए है, तथा पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पीईटी परीक्षा चार पालियों में सम्पन्न होगी तथा छात्र/छात्राओं को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के दौरान विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। सभी संबंधित अधिकारियों व प्रधानाचार्यों को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा है कि पीईटी परीक्षा में आने वाले छात्र/छात्राओं को बैठने की सीटिंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, प्रकाश की व्यवस्था, आदि अन्य व्यवस्थाए पहले से ही चाक -चौबन्द कर ली जाय, ताकि व्यवस्था पूर्ण ढंग से परीक्षा को सम्पन्न कराया जा सके
जनपद में कुल 33 परीक्षा केंद्र बनाये गये| पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति रहे|