फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) कस्बे के किसानों के लिये राहत भरी खबर है| पीसीएफ केंद्र खुलनें से किसानों को खाद ले जानें पर अब काफी सहूलियत होगी| यह केंद्र पूर्व में राजेपुर में चला गया था| जिससे किसानों को खाद लानें में काफी तकलीफ होती थी|
बुधवार को पीसीएफ केंद्र का शुभारम्भ फखरपुर रोड पर पीसीएफ केंद्र खुला है समाज सेवी कुशल वाजपेयी ने की| अमृतपुर कस्बे में पहले पीसीएफ की गोदाम थी वो राजेपुर के लिए बदली कर दी गयी थी| जिलाधिकारी संजय सिंह के निर्देश पर अमृतपुर में पुनः पीसीएफ केंद्र का उद्घाटन किया| पीसीएफ केंद्र प्रभारी रीना देवी कब आना है| कि यहां पर लोन पर खाद नहीं मिलेगी और नगद पर ही खास मिलेगी| डीएपी बोरी1350 रुपए में मिल रही है| नन्हे वाजपेयी, आलोक वाजपेयी, रमाकांत वाजपेयी, विमल पाठक, प्रभात शुक्ला, निशांत अवस्थी, कुलदीप अवस्थी, सुधीर अधिवक्ता आदि रहे |