फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नवरात्र के दौरान सोमवार को घरों से लेकर मंदिरों तक में मां भवानी के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा अर्चना हुई। देवी भक्तों ने पूजा आराधना के साथ मां की जय-जयकार की, जिससे पूरे शहर में भक्तिमय वातावरण सुबह से लेकर देर शाम तक बना रहा।
अष्टमी पर शहर के गुरुगाँव देवी मन्दिर, मठिया देवी मंदिर, भोलेपुर में वैष्णो देवी मंदिर, जेएनवी रोड़ पर गम देवी सहित अन्य देवी मंदिरों में दिन भर भक्तों की भीड़ रही। घरों व मंदिरों में मां के दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं ने सुख समृद्धि की कामना की। मंदिरों में भक्तों ने पूरी श्रद्धा एवं आस्था के साथ मां के जयकारे लगाए। हर तरफ बस मां के गुणगान के स्वरों से पूरे शहर में वातावरण भक्तिमय बना रहा। नवरात्र के दौरान आठ दिन पूर्व जिले के हजारों लोगों ने पूरे उपवास रखकर मां की आराधना शुरू की। इनके उपवास का संकल्प मंगलावर को पूर्णता प्राप्त करेगा। मंदिरों व घरों में अष्टमी और नवमी को हवन पूजन के साथ कन्या भोज का आयोजन करते हैं इससे मां के भक्तों की मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं और लोग सुख शांति को प्राप्त करते हैं। जिसको लेकर भी घरों से लेकर मंदिरों में हवन-पूजन सुबह से लेकर देर शाम तक जारी रहा। कई श्रद्धालुओं ने कन्या भोज का भी आयोजन किया।