फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिनों रोड़बेज बस चालक की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया गया था| पुलिस ने मृतक के हाथ पर लिखे ‘राधिका’ के रास्ते पर ही जाँच आगे बढ़ा दी| जाँच के दौरान पुलिस की मानें तो मृतक के दोस्त राधिका नें ही रोड़बेज बस चालक की हत्या सुपारी देकर करायी थी| पुलिस नें एक सुपारी किलर और मृतक के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया|
दरअसल बीते 8 सितंबर को कोतवाली फतेहगढ़ के कुटरा के तीन तालाब के निकट झाड़ियों में 27 वर्षीय विपिन कुमार दुबे पुत्र आनन्द बिहारी दुबे उर्फ सीताराम निवासी पुरौरी कंपिल का शव बरामद हुआ था| उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या की गयी थी| मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस नें अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था| मुकदमा पंजीकृत होनें के बाद पुलिस नें अपनी तफ्तीश शुरु की| जिसमे पुलिस नें पाया की मृतक के हाथ पर राधिका लिखा था| जिसकी तफ्तीश शुरू की गयी| जाँच के दौरान पुलिस नें कोतवाली फतेहगढ़ के ग्वालटोली निवासी आकाश सैनी उर्फ राधिका पुत्र अमरनाथ व दीपक ठाकुर पुत्र रघुवीर सिंह निवासी ग्रानगंज फतेहगढ़ को गिरफ्तार कर लिया| पुलिस नें बताया कि राधिका व मृतक विपिन कुमार की दोस्ती थी| कुछ दिनों से दोनों अलग-अलग हो गये| विपिन नें अलग होनें से खफा राधिका नें विपिन को मौत के घाट उतरवानें का फैसला किया| पुलिस की मानें तो राधिका नें ही 7 सितंबर को संजीब कुमार व दीपक ठाकुर को 50-50 हजार रूपये की सुपारी दी| इसके बाद घटना वाली रात दोनों सुपारी किलर विपिन को तीन तालाब के किनारे शराब पिलानें के लिये ले गये और आकाश और राधिका के साथ मिलकर विपिन की हत्या कर दी| पुलिस नें आकाश उर्फ राधिका व दीपक ठाकुर को विपिन के टूटे मोबाइल फोन, घटना में प्रयोग किये गये टूटे चाकू व दीपक ठाकुर के द्वारा 50 हजार रूपये में लिया गया एप्पल का मोबाइल बरामद किया है| पुलिस लाइन में एसपी अशोक कुमार मीणा नें बताया कि दो आरोपी गिरफ्तार किये गये है| उनके पास से आला कत्ल व आरोपी का टूटा मोबाइल भी बरामद किया है|