फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। जिसमे वाणिज्य कर विभाग को प्रवर्तन की करवाई में सुधार करने के निर्देश दिए। एआईजी स्टांप को स्टांप आपत्तियों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। आबकारी अधिकारी को अवैध शराब की बिक्री ना हो इसके लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने परिवहन विभाग को वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में नगर निकायों को वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 2 माह विशेष अभियान चलाकर युद्ध स्तर पर नगर निकायों में टैक्स वसूली की जाए । टैक्स वसूली में लापरवाही ना करें अधिशासी अधिकारी। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को प्रत्येक सप्ताह निकायबार टैक्स वसूली की समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिलाधिकारी, एआईजी स्टांप, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।