चार्ज नहीं मिला तो बैठ गए भूख हड़ताल पर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पिछले 8 माह से चार्ज न मिलने से नाराज पीडब्लूडी में स्टोरकीपर सुभास चन्द्र दीक्षित आज उस समय भूख हड़ताल पर बैठ गए जब शासनादेश व पीडब्लूडी उ प्र के प्रमुख अभियंता के आदेश का अधिशासी अभियंता द्वारा अनुपालन नहीं किया गया और उनकी तैनाती नहीं हुई|

सुभास चन्द्र ने पिछली 06 अप्रैल को अधिशासी अभियंता को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि यदि शासनादेश व प्रमुख अभियंता के आदेश का अनुपालन 08 मई तक नहीं किया गया तो वह 09 मई से भूख हड़ताल पर बैठ जायेंगे| सुभास चन्द्र ने बताया कि हमारे प्रार्थना पत्र पर अधिशासी अभियंता द्वारा कोई गौर न किये जाने से वह पिछले तय कार्यक्रम के मुताविक आज 09 मई को भूख हड़ताल पर बैठ रहे हैं|