डायल 112 पुलिस के साथ हाथापाई, कार क्षतिग्रस्त

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीती मंगलवार की रात मार्ग दुर्घटना के दौरान मौके पर पंहुची डायल 112 की टीम पर आक्रोशित ग्रामीणों नें पथराव कर दिया| जिससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी| पुलिस कर्मी भी चुटहिल हुए| पुलिस नें अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस कर्मियों का मेडिकल कराया| पुलिस छानबीन कर रही है|
बीती रात थाना मेरापुर के संकिसा रोड पर खजुरी मोड़ के पास मार्ग दुर्घटना हो गयी| जिसकी सु सूचना पर डायल 112 को दी| जब मौके पर डायल 112 पंहुची तो ग्रामीणों नें उनकी गाड़ी पर पथराव किया| जिससे सरकारी गाड़ी ग्रस्त हो गयी | जबकि पुलिस कर्मी भी घायल हो गये| चालक उमाकांत ने मुकदमा दर्ज कराया | जिसमे कहा कि 6 सितम्बर को वह पीआरबी 26 पर तैनात था साथ में उपनिरीक्षक आशाराम गोयल, मुख्य आरक्षी मोहम्मद इरफान, आरक्षी अजय कुमार भी थे| उसी दौरान कोतवाली से सूचना मिलीं की मार्ग दुर्घटना हो गयी है| जिसके बाद जब डायल 112 पर सबार पुलिस कर्मी पंहुचे तो उग्र भीड़ ने जो पथराव किया उसमें पुलिस की जीप भी तोड़ दी। इससे आगे का शीशा टूट गया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है