कांशीराम कालोनी की समस्याओं को दिया ज्ञापन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शनिवार को काशीराम कालोनी की विभिन्य समस्याओं को लेकर हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों नें ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है|
हिन्दू महासभा विधार्थी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हिमांशु गुप्ता के नेतृत्व में पदाधिकारी ईओ रविन्द्र कुमार से मिले और उन्हें ज्ञापन थमाया| जिसमे कहा कि कांशीराम कालोनी वार्ड न0 18 में बने आवासों के पीछे सीवर टैंक टूटे पड़े हैं। इससे काफी बड़ा हादसा भी हो सकता है एवं दीवारों पर ऊगे हुए पेड़ कटवाये जाये उससे जो है ब्लाकों में हानि हो सकती है। पेड़ों के वजन की वजह से टूट चुके है इससे पहले इन समस्याओं को लेकर पूर्व में नगर पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन भी दिया गया था लेकिन उस पर कोई भी सुनवाई नहीं हुई। कांशीराम कालोनी में जो पानी की टंकिया पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल द्वारा लगाई जा रही हैं उसके ब्लाकों के नीचे के पाइप धस्त है जिसकी वजह से पानी की सप्लाई कई ब्लाकों में ऊपर नहीं चढ़ पा रही है। पदाधिकारियों नें 15 दिन के भीतर समस्याओं पर कार्यवाही करनें की मांग रखी| दीपक शर्मा, मोनू तिवारी, संतोष त्रिवेदी, धर्मेन्द्र गुप्ता, अर्पित गुप्ता आदि रहे |