फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार सुबह बदमाशों ने घर में घुसकर दिनदहाड़े वृद्धा व उसकी पुत्री के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला सरदार खां निवासी मनोज गंगवार कारों में गैस किट लगाने का कार्य करते हैं मंगलवार को सुबह लगभग 10:30 बजे मनोज अपने काम पर चले गए थे उनकी पत्नी बबीता फर्रुखाबाद स्टेशन पर अपनी बहन कानपुर निवासी सुलेखा को छोड़ने गई थी घर पर मनोज की मां उर्मिला देवी मां पुत्री आस्था मौजूद थी उसी दौरान दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आये और टाइल्स साफ करनें का एक पाउडर बिक्री करने की बात कही। जब मनोज की पुत्री आस्था ने पाउडर लेने से मना कर दिया तो दोनों बदमाश घर में दाखिल हो गए और घर में बैठे मनोज की मां उर्मिला देवी के हाथ से कंगन निकाल कर उसे साफ करने लगे। जब दूसरा कंगन बदमाशों नें मांगा तो उर्मिला देवी ने मना कर दिया । जिस तरह पर बदमाशों ने तमंचा निकाल कर धमकी दी। तमंचा देखकर आस्था नें घर के भीतर रखी सोनें की चेन निकाल कर बदमाशों को दे दी। जब बदमाश चलने लगे तो आस्था बदमाशों से उलझ गयी लेकिन बदमाशों ने कंगन व चेन नही छोड़ी। जब आस्था ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने आस्था को काट लिया और फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पँहुची और छानबीन की।