मारपीट में तीन जख्मी, 14 के खिलाफ एफआईआर

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) सोमवार को परिवारिक विवाद में हुई मारपीट में माँ-बेटी सहित तीन घायल हो गये| पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर चार नामजद सहित 14 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है|
थाना क्षेत्र के ग्राम रजीपुर निवासी 45 वर्षीय सरोजनी देवी पत्नी राधेश्याम का बीते रविवार को दोपहर देवर चंद्रपाल सिंह से विवाद के बाद मारपीट हो रही थी। घटना के दौरान चंद्रपाल का दामाद शीलू निवासी वीरपुर मोहम्मदाबाद मौके पर मौजूद था| जब वह समझानें पंहुचा तो उसका भी विवाद ताईसास सरोजनी के साथ हो गया| जिस पर शीलू नें फोन कर अपने भाईयों को बुला लिया और लाठी-डंडो व पत्थरबाजी कर सरोजनी व उनकी पुत्री आरती व ज्योति को भी घायल कर दिया| तीनों को सीएचसी में भर्ती किया गया| हालत गंभीर होनें पर उन्हें सैफई रिफर कर दिया गया| घटना के बाद घायल सरोजनी के पति राधेश्याम नें अपने भाई के दामाद शीलू, अंकित व जितेन्द्र के साथ ही समधी बदरे व 10 अज्ञात के खिलाफ ईंट-पत्थर, सरिया व कुल्हाड़ी से मारपीट करनें में एफआईआर दर्ज की गयी है|