ADM ने शिकायतों के निस्तारण को कर्मचारियों को मौके पर भेजा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अपर जिलाधिकारी सुशील चन्द्र श्रीवास्तव ने आज नगर पालिका कार्यालय में शिकायतें सुनीं और समस्याओं का निस्तारण करने के लिए कर्मचारियों को मौके पर भेजा|

कांग्रेसी नेता पुन्नी शुक्ला ने नगरपालिका अध्यक्ष की अनेकों शिकायतों में उनके ऊपर गंभीर आरोप लगाए कि वर्षों से पानी की टंकियों की सफाई नहीं की गयी| बिना ब्लीचिंग पाउडर के दूषित व बाधित पेयजल की आपूर्ति की जा रही है| पुराने पम्प की मरम्मत न कर कमीशनखोरी के लिए नए पम्प खरीदे जा रहे हैं|

आरोप लगाया गया कि घटिया निर्माण के कारण लालसराय की टंकी शो पीस बनी हुयी है| फागिंग मशीन न चलने से नागरिक मच्छरों से वेहद परेशान है| मुख्य मार्गों के किनारे कूड़ा डालकर प्रदूषण फैलाया जा रहा है| विधुत विभाग के संविदा कर्मचारियों का मानदेय ७८०० रुपये प्रतिमाह है लेकिन कर्मचारियों को दो माह में मात्र ४४०० रुपये देकर दोहन और उत्पीडन किया जा रहा है|

पुन्नी ने नगर पालिका के गंदे पेयजल की बोतल भेंट कर कार्रवाई किये जाने की मांग की| मोहल्ला चीनीग्राम के राधा कृष्ण ने बताया कि उनके मोहल्ले में इसी तरह का गंदा पानी आता है जिसको पीना तो दूर सफाई भी नहीं की जा सकती है|

मोहल्ला शांतिनगर के विकास त्रिवेदी, राजेन्द्र प्रसाद त्रिवेदी आदि ने शिकायत की कि उनके मोहल्ले के करीब ५०० मकानों के चारों ओर गंदा पानी भरा है जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है जिससे बीमारियाँ फ़ैलाने का खतरा है|

नगर के मोहल्ला सरदार खां निवासी आनंद भान शाक्य ने बीते १५ वर्षों से पेयजल की आपूर्ति ठप होने तथा मोहल्ला शमशेर खानी निवासी रहीश अहमद ने खराब हैण्ड पम्प को रिबोर कराने, मोहल्ला बजरिया सालिगराम के चन्द्र शेखर आदि ने शिकायत की कि दबंगई के बल पर बिक्की गुप्ता नगर पालिका की पुरानी नाली को बंद कर नई नाली बनवा रहे हैं|

एडीएम श्रीवास्तव ने सभी शिकायती पत्रों पर रिपोर्ट मांगीं और वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुन्दरम को बुलवाकर उन्हें जलकल अभियंता संतराम अहिरवार के साथ मौके पर जाकर गंदे पेयजल की आपूर्ति की जांच-रिपोर्ट देने को कहा| जांच कर लौटने पर डॉ सुन्दरम ने बताया कि वह मोहल्ले वालों के बयान ले आये हैं| इस पर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि रिपोर्ट से काम नहीं चलेगा अभी नलकूप चलवाकर मुके पर पेयजल आपूर्ति देखकर सही रिपोर्ट दो|

जूनियर इंजीनियर राम सक्सेना ने अवैध रूप से नाली बनाए जाने की रिपोर्ट दी| एडीएम ने आदेश किया कि पुलिस के सहयोग से अवैध निर्माण कार्य रोका जाए| उन्होंने जल निगम के कर्मचारी को हैण्ड पम्प रिबोर करने को कहा| कर्मचारी ने बताया कि अभी रिबोर का बजट नहीं है तो उसे बजट आने पर तुरंत ही हैण्ड पम्प का रिबोर कराने की हिदायत दी गयी|

कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी अमित कुमार शर्मा सहायक अभियंता ने शिकायतें दर्ज कीं| सीओ सिटी डीके सिसोदिया प्रकाश अधीक्षक राजाबाबू गुप्ता आदि कर्मचारी मौजूद रहे|