फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर में वीरांगना शहीद रानी अवंती बाई की शोभा यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गयी| जिस पर जगह-जगह पुष्पवर्षा की गयी|
नगर के रेलवे रोड स्थित अनंत होटल से लोधी महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष स्व राधेश्याम राजपूत के पुत्र जेमिनी राजपूत के नेतृत्व में आरंभ हुई । शोभा यात्रा का शुभारंभ लोधी महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपमा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया । सांसद मुकेश राजपूत तथा प्रदेश अध्यक्ष डोरी लाल राजपूत भी शोभा यात्रा । शोभा यात्रा में सबसे आगे रानी अवंतीबाई , भारत माता , अंत में लोधेश्वर महाराज यानी भोले शंकर रथ पर चल रहे थे। शोभा यात्रा में आजादी के अमृत महोत्सव पर सभी लोधी समाज के लोग साथ में तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय, बंदे मातरम, भारत का तिरंगा विश्व में सबसे ऊंचा रहे आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे । शोभा यात्रा रेलवे रोड से चौक,घूमना बाजार, लाल सराय, लाल गेट ,ठंडी सड़क ,आईटीआई चौराहा होकर श्याम नगर स्थित सच्चितानंद हरि साक्षी धाम में समापन हुआ। शोभा यात्रा का कई जगह फूलो की वर्षा करके स्वागत किया गया |श्याम सुंदर लल्ला सभासद ,जेमिनी राजपूत, ईश्वर दयाल राजपूत, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डा० भूदेव राजपूत, महादेव राजपूत, पुरुषोत्तम, लज्जाराम, पूजन सिंह, जौली राजपूत, धनीराम राजपूत आदि रहे|