फर्रुखाबाद: कायमगंज के ग्राम रायपुर के मान सिंह के घर में विगत ५ मई को लगी आग ने उसकी बेटी वंदना के दहेज तक को ख़ाक कर दिया था| जएनआई के ओर से समाचार प्रकाशित होने के बाद सबसे पहले एक सीमा पर तैनात सैनिक राजेश वर्मा ने अपने पुत्र के माध्यम से सहायता भेजी| रविवार को लायंस क्लब ने भी मान सिंह का सहयोग किया। मदद पाकर वंदना के परिवारवालो के आंखो में आंसू झलक आये।
विदित है कि गुरूवार को रायपुर के मोहल्ला गनाई में मानसिंह के यहां आग लग गई थी जिससे उसका सब कुछ जल गया था। बेटी वंदना की शादी का सारा सामान भी जल कर राख हो गया था। उसके परिवार के पास न तो पहनने के कपड़े बचे थे और खाने के लिए अनाज। उसके पिता के सामने सबसे बड़ी समस्या थी अपनी बेटी वंदना की शादी जिसकी बरात रविवार को आनी थी। उसे मदद की आवश्यकता थी सभी ने मदद के लिए कहा। जएनआई ने उसका दर्द भी प्रमुखता से महसूस किया था। जिस पर नगर के समाजसेवी संगठन लायन्स क्लब ने उसकी मदद को हाथ आगे बढाये। उन्होने एक संदूक, एक संगल बैड़ तथा बैडशीट, एक पंखा तथा पांच हजार रूपये नगद दिये। इधर अखिलेश अग्रवाल ने वंदना को एक जोडी चांदी की पायल दी। वही लांयस क्लब अध्यक्ष संजय अग्रवाल, नगर पालिकाध्यक्ष मिथलेश अग्रवाल, रोहतास गुप्ता, दिनेश राठौर, ब्रजेश गुप्ता, मुन्नालाल गुप्ता, सुभाष गुप्ता, अशोक अग्रवाल, योगेश तिवारी, सर्वेश गंगवार आदि लोग वंदना की शादी में शामिल हुए।