लखनऊ: एक तरफ प्रदेशवासी आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे है वही दूसरी तरफ मौसम में प्रदेशवासियों पर मेहरवान दिख रहा है अमृत महोत्सव में दौरान प्रदेशवासियों को गर्मी और उमस से कुछ राहत मिलने की संभाबना के साथ मौसम विभाग में 17 तक मानसून एक्टिव रहने के संकेत दिए है ।
प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा होगा साथ ही बढ़ती उमस से भी लोगों को राहत मिलेगी। आईएमडी ने प्रदेश के 34 से अधिक जिलों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है। ऐसे में बारिश के दौरान सावधान रहने की जरूरत है।
कानपुर,लखनऊ,गाजियाबाद,नोएडा,मेरठ,आगरा,मथुरा, बरेली, अलीगढ़, कौशांबी, बहराइच,गोरखपुर,झांसी, इटावा,बलिया,गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, संतकबीरनगर, मैनपुरी,एटा, अमरोहा और औरैया में मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश के आसार हैं। इन जिलों में सुबह से ही तेज धूप और बादलों की लुकाछिपी जारी है। इससे मौसम में उमस के साथ गर्मी बढ़ी है।
पिछले दिनों हुई बारिश के बाद इन जिलों के तापमान में जहां पांच से सात डिग्री की गिरावट दर्ज की गई थी वहीं एक बार फिर से तापमान 33 डिग्री पहुंच गया है।
मौसम विभाग ने जारी अलर्ट में बलरामपुर,बस्ती, हरदोई,देवरिया,कुशीनगर,महाराजगंज,गोरखपुर,बिजनौर,मेरठ, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, सोनभद्र, वाराणसी,चंदौली, ललितपुर, झांसी,महोबा, मऊ, आजमगढ़, प्रयागराज, प्रतापगढ़, भदोही समेत कई अन्य जिलों में अगले तीन से चार दिनों तक मौसम सुहाना रहने की संभावना जताई है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ हल्की फुहार गिर सकती है।