बीएएमएस के तीन छात्रों का शांति भंग में चालान, एक पर एफआईआर

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते मंगलवार को बीएएमएस के छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गयी थी| जिसके चलते पुलिस ने मौके से चार छात्रों को हिरासत में लिया| बुधवार को पुलिस ने तीन छात्रों को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया गया| जबकि एक छात्र पर 25 आर्म्स एक्ट की एफआईआर भी पंजीकृत की गयी है|
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के निनौआ स्थित कांशीराम राजकीय महाविद्यालय के निकट बीएएमएस के दो छात्र गुटों में झगड़ा हो गया था। जिसके बाद पुलिस नें आवास विकास कालोनी बदायूं निवासी वयम वशिष्ठ, थाना मेरापुर क्षेत्र के ग्राम नदौरा निवासी बीएएमएस छात्र सदानंद यादव, जनपद मैनपुरी के आगरा रोड निवासी सैफ अली, जनपद बदायूं के मधुवन कालोनी निवासी आशुतोष यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया था| सैफ की कार से पुलिस कोएक कारतूस, शराब की बोतल, गांजा की पुड़िया आदि सामान बरामद किया था| पुलिस नें आरोपी सैफ के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा कराया गया| कोतवाली प्रभारी जेपी पाल ने बताया की तीन का शांति भंग में चालान किया गया है| जबकि आरोपी सैफ के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कराया गया है|