जननी सुरक्षा की सूचना मांगने में भी कांग्रेसियों के तीन गुट

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सूचना के अधिकार के तहत जननी सुरक्षा का ब्योरा मांगे जाने के आला कमान के निर्देश के क्रम में आवेदन करने पहुंचे कांग्रेसियों में गुटबंदी साफ़ नज़र आयी। निर्धारित प्रारूप पर एक ही सूचना के लिए कंग्रेस्यों ने सीएमओ डा.पीके पोरवाल को तीन आवेदन सौंपे।

जननी सुरक्षा योजना की सूचना मांगने के संबंध में एक ही प्रारूप पर आवेदन देने के लिए जिला व शहर कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा क्षेत्र युवक कांग्रेस अध्यक्ष अलग-अलग पहुंचे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला ने वीरेंद्र मिश्र, अल्लादीन, पीएन सक्सेना और मालती कटियार के साथ प्रार्थनापत्र  सीएमओ को दिए। उनके जाते ही लोकसभा क्षेत्र युवक कांग्रेस अध्यक्ष विजय कटियार सीएमओ कार्यालय पहुंचे तो डा.पोरवाल ने बताया कि अभी तो कांग्रेस नेता सूचना मांग गये हैं। तो श्री कटियार ने सीएमओ को बताया कि प्रांतीय निर्देशों के अनुसार सभी को उनके नेतृत्व में आकर सूचना मांगनी थी। लेकिन क्या करें..। कुछ देर बाद पुन्नी शुक्ला वापस लौट आये। जिला कांग्रेस अध्यक्ष आफताब हुसैन सबसे पीछे तीसरे चक्र में सूचना मांगने पहुंचे। उन्हें देखकर अन्य कांग्रेस नेता भी पुन: बैठ गये। इस कार्यक्रम के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक खालिद गौरी सिरे से आये ही नहीं।

सूचना के अधिकार के तहत कांग्रेस नेताओं ने वर्ष 2005 से 2011 तक आवंटित अनुदान व व्यय का मदवार विवरण, रोगी कल्याण समिति कोष से पिछले छह वर्षो में व्यय की गई कुल धनराशि का ब्योरा, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत दवा खरीद के मद में व्यय की गयी कुल धनराशि का ब्योरा मांगा है। जननी सुरक्षा योजना में ब्लाक बार संस्थागत, आवासीय व आकस्मिक प्रसवों की संख्या, मासिक अनुदान, मासिक वित्तीय स्वीकृति एवं मासिक व्यय, ब्लाक बार लाभार्थियों की सूची और स्वैच्छिक नसबंदी कराने वालों की सूची मांगी है। नवाबगंज अंप्र के अनुसार युकां के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष साजिद अली खां ने खंड विकास अधिकारी व सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधीक्षक से एनआरएचएम व जसुयो के बजट व खर्चे का ब्योरा मांगा। युकां के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष शुभम तिवारी, विकास राठौर और पंकज गंगवार ने अपने-अपने क्षेत्र में सूचनाएं मांगीं।