फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को उत्तर-प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा व संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया गया|
संगठन के अध्यक्ष राम किशन व महामंत्री विष्णु सिंह के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता कार्यालय भोलेपुर में धरना प्रदर्शन किया गया| 14 सूत्रीय मांगें रखी गयी| जिसमे कहा की रामा कम्पनी द्वारा रखे गये संबिदा कर्मियों की धनराशि 25000 की डीडी जब तक वापास नही की जाती तब तक रामा कम्पनी की सिक्योरिटी वापस ना ली जाये| कई कर्मचारियों का मानदेय अभी कम्पनी की तरफ से भुगतान नही किया गया है| जिसका भुगतान करानें की मांग की गयी| उन्होंने अधीक्षक अभियंता एसके श्रीवास्तव से वार्ता की| महामंत्री विष्णु सिंह ने बताया की अधीक्षण अभियंता नें कम्पनी के अधिकारियों से वार्ता की है| कम्पनी नें 10 दिन का समय भुगतान करनें के लिए मांगा है| 10 दिन में यदि भुगतान नही हुआ तो पुन: आंदोलन किया जायेगा| इस दौरान अजय मिश्रा, राजीव कुमार, विनोद कुमार, राम सिंह, श्याम वीर , संतोष सिंह, सोनू, अनिल कुमार, मनोज कुमार, अनूप कुमार आदि रहे|