4 मई: फर्रुखाबाद की अपराधिक घटनायें

Uncategorized

प्रेमी युगल हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद: थाना जहानगंज पुलिस ने ग्राम नगला खुरू निवासी मृत रेनू के चाचा सूवेदार व कैलाश पाल को गिरफ्तार कर लिया| मालूम हो कि बीते दिन गाँव की रेनू व उसके प्रेमी राजीव लोधी की धारधार हथियारों से ह्त्या कर दी गई थी|

इस मामले में रेनू की माँ सहित १३ अभियुक्तों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज है|

चाय बनाते गैस से झुलसा

फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला ग्रानगंज निवासी परवेज का २० वर्षीय पुत्र अरविन्द गैस पर चाय बनाते समय खुली गैस में आग लगने से झुलस गया| ताऊ उमेश ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|

पुलिस ने ४ दबोचे

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा पुलिस ने रकाबगंज के शनि तथा खंदिया के बबलू, काजू व मनोज को झगड़ा करते शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया|

दुर्घटना में घायल

फर्रुखाबाद: कोतवाली मोहम्दाबाद के ग्राम पट्टी प्रदुम्न निवासी रामसेवक का २५ वर्षीय पुत्र सुरेश मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया| थाना मऊदरवाजा के ग्राम देवतन नगला निवासी मौसेरे भाई राजू ने उसे लोहिया अस्पताल पहुंचाया| बाइक चलाते समय सुरेश जसमई तिराहे के निकट एक वाहन से टकरा गया जिससे अन्य कई यात्री भी चुटहिल हुए|