फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) भीषण गर्मी में भी बिजली की अंधाधुंध कटौती जनता को रुला रही है। शेड्यूल के हिसाब से बिजली नहीं मिल पा रही है। बिजली के न तो आने का कोई समय और न जाने का। बिजली की कटौती के कारण क्षेत्र के लोगों का बुरा है। लोगों ने शेड्यूल के हिसाब से बिजली दिलाने की मांग की है।
पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में बिजली की हो रही अंधाधुंध कटौती से क्षेत्रवासी परेशान हैं। इससे उनमें बिजली विभाग के प्रति लोगो में रोष व्याप्त है। क्षेत्र में जर्जर बिजली की लाइनों के चलते फाल्ट होना आम बात हो गई है। बिजली के तार जगह-जगह नीचे लटके पड़े हैं। इन तारों से दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं, लेकिन विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों को शेड्यूल के हिसाब से बिजली आपूर्ति दिए जाने के सख्त निर्देश दे रखे हैं। इसके बावजूद बिजली विभाग क्षेत्रवासियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है। भीषण गर्मी में अंधाधुंध कटौती से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। मात्र छह-आठ घंटे ही बिजली आपूर्ति दी जा रही है। भीषण गर्मी में लोग खासे परेशान हैं जिनकी सुध लेने वाला कोई नही है। क्षेत्रवासी जनप्रतिनिधियों का मुंह ताख रहे हैं, लेकिन जनप्रतिनिधि जनता की समस्या के प्रति गंभीर नही है। बिजली न मिलने के कारण इन्वर्टर तक चार्ज नही हो पा रहे हैं। घर में रखे पंखे, कूलर, फ्रीज, एसी आदि उपकरण शोपीस बनकर रह गए हैं। भीषण गर्मी के कारण बिजली न मिलने से क्षेत्रवासियों में हाहाकार मचा है। बिजली विभाग के प्रति क्षेत्रवासियों में आक्रोश है। लोगों ने शेड्यूल के हिसाब से बिजली दिलाने की मांग की है। बिजली ना आनें से 70 गांवोंके लोग परेशान है| राजेपुर विद्युत् उपकेन्द्र के अवर अभियन्ता सतेन्द्र कुमार नें बताया कि बिजली की कटौती ऊपर से की जा रही है| जल्द व्यवस्था दुरस्त होनें की सम्भावना है|