फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में संचालित दीन दयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक ईएसटीएंडपी के अन्तर्गत कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षार्थियों को नि:शुल्क ड्रेस का वितरण किया गया| ड्रेस पाकर प्रशिक्षार्थियों के चेहरों पर मुस्कान नजर आयी|
परियोजना अधिकारी (डूडा) जय विजय सिंह द्वारा निशुल्क ड्रेस वितरण किया गया| जिसमे (सलवार- सूट, टीशर्ट-पैंट, बैग, नोट बुक, पेन, कैप, आई कार्ड आदि) का वितरण किया गया, साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रशिक्षार्थियों को विभाग की अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गयी| सशक्त बनने के लिए कौशल प्रशिक्षण के लाभ बताते हुए उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने के लिए जागरूक किया गया| शहर मिशन प्रबंधक अनुज चौहान व सामुदायिक आयोजक जगवीर सिंह, कौशल प्रशिक्षण प्रदाता संस्था टाइम्स सेंटर फॉर लर्निंग लिमिटेड की जिला समन्वयक आकांक्षा सक्सेना, सुरेन्द्र पाण्डेय आदि रहे|