हादसे में परीक्षा देकर लौट रहे 3 छात्र घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार तीन छात्र घायल हो गए| मऊदरवाजा पुलिस ने घायलों का मेजर एसडी सिंह मेडिकल कालेज में भर्ती कराया|

कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला नोनमगंज बेंचेलाल दिवाकर का पुत्र विशाल, नगला नैन निवासी सदानंद शाक्य का पुत्र हंसराज, पाल नगला विजाधरपुर निवासी रामचंद्र पाल का पुत्र सुमित आज बाइक से परीक्षा देने गए थे| तीनों छात्र एटा सराय अगहत स्थित भूमिराज सिंह लीला देवी महा विद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षा देकर वापस लौट रहे थे|

बाइक को विशाल चला रहा था| नगला बघार के निकट वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में मारूती चालक ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी|