फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) विदित है कि 22 मार्च 2018 को नवाबगंज क्षेत्र के वीरपुर भट्ठे के निकट कोटेदार को गोली मारकर लूटी गयी रायफल पुलिस ने चार वर्ष बाद बरामद कर ली| इसके साथ ही पुलिस ने 25 हजार के ईनामी आरोपी को भी गिरफ्तार किया उसे न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया।
जनपद एटा थाना अलीगंज के गांव किनौडी खैराबाद निवासी उर्जेश कुमार अपने भाई कोटेदार सुरेश चन्द्र, थाना मेरापुर के हथौड़ा निवासी प्रवेश कुमार व आशुतोष के साथ ही ग्राम बल्लभ निवासी देवेन्द्र सिंह के साथ कार से जा रहे थे| उसी दौरान बदमाशों ने लोडर से नवाबगंज-अलीगंज मार्ग पर कार में जोरदार टक्कर मार दी थी जिससे कार खड्ड में पलट गयी थी| हमलावरों ने फायरिंग कर दी थी| जिसमे गोली लगनें से कोटेदार सुरेश चंद्र व आशुतोष घायल हो गए थे। मौका देखकर आरोपी उर्जेश कुमार भी लूट के गये थे| मामले में उर्जेश की तहरीर पर पुलिस ने एटा अलीगंज के ग्राम किनौडी खैराबाद निवासी सुखबीर सिंह, राजू यादव व जैथरा के नेहरू नगर निवासी लाखन सिंह व अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया| मामले में आरोपित लाखन सिंह व सुखवीर सिंह ने न्यायालय में समर्पण किया था| जबकि मुख्य आरोपी राजू पुलिस के हत्थे नही चढ़ा| शनिवार को पुलिस ने आरोपित राजू को नोएडा को छलेरा सेक्टर गली नम्वर 3 से गिरफ्तार कर लूटी गयी राइफल के साथ ही 9 कारतूस 315 बोर व एक नाजायज देशी राइफल 12 बोर और 2 कारतूस बरामद कर किये| उसका रविवार को पुलिस ने न्यायालय के लिए चालान कर दिया जहाँ से उसे जेल भेज दिया|