एडी ने अस्पताल में साईकिलों की हवा निकलवाकर भड़ास निकाली

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कानपुर मंडल के अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ बीके सिंह लोहिया अस्पताल के कामचोर कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के लिए डरते हैं लेकिन आज उन्होंने अस्पताल में मौजूद साईकिलों की हवा निकलवाकर दिलेरी दिखाई|

महीने, पखवारे व सप्ताह तक में चक्कर लगाने वाले डॉ सिंह आज फिर निरीक्षण के लिए लोहिया अस्पताल पहुंचे| अस्पताल में उन्हें गन्दगी, मरीजों के उपचार में लापरवाही देखने को मिली| महिला सोनकली का अस्पताल में अल्ट्रासाउंड न होने पर बाजार से कराया गया तो डाक्टर ने उसे खराब बता दिया| एनआरसी बार्ड की व्यवस्था से गदगद हुए डॉ सिंह ने बच्चों की माताओं को अस्पताल की तरह ही घर पर शिशुओं की देखभाल करने का सुझाव दिया|

अस्पताल में नीचे व ऊपर के वार्डों के पास बाइकें व साईकिलें खड़ी थीं| श्री सिंह के कहने पर होमगार्ड जवान ने साईकिलों की हवा निकाली| श्री सिंह ने अस्पताल के अन्दर आने वाले वाहनों पर रोक लगाने को कहा| इमरजेंसी वार्ड का निर्माण न होने पर नाराजगी जताई| शीघ्र ही इमरजेंसी चालू कराने के निर्देश देते हुए कहा कि मुझे मैडम की बैठक में जवाब देना है|

ड्यूटी रूम में जगह की कमी व गर्मी से होने वाली परेशानी के लिए नर्सों ने डॉ सिंह को गहरे लिया और उन्हें ड्यूटी रूम दिखाते हुए पास ही अतिरिक्त कक्ष बनवाये जाने को कहा| एक नर्स ने हाँथ जोड़ते हुए जर्जर आवास की जानकारी देते हुए बताया कि आवास के ऊपर खड़े पेड़ की जड़ें कमरे के अन्दर घुस आईं हैं| यह बता सुनते ही सीएमओ डॉ पीके पोरवाल ने नाराजगी जताई कि उन्हें अभी तक इस समस्या के बारे में क्यों नहीं बताया गया|

डॉ सिंह ने सीएमओ को समस्याओं का शीघ्र ही निस्तारण करने को कहा| मालूम हो कि अनेकों शिकायतों व अव्यवस्थाओं के बावजूद अभी तक अस्पताल के किसी भी कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुयी है| जिसके कारण कर्मचारी अब खुलेआम यह कहने लगे हैं कि एडी अस्पताल में होने वाले निर्माण कार्य की जांच के बहाने कमीशन लेने आते हैं|