फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता)अपने प्रेमी से मिलने उसके घर आ धमकी युवती को परिजनों ने पकड़ लिया और दोनों को थानें लाया गया| जब अपने ही शादी के विरोध में आ गए तो पुलिस प्रेमी जोड़ों के लिए मसीहा बनकर सामने आई। थाना पुलिस प्रेमी जोड़े के विवाह की साक्षी बनी। न सिर्फ प्रेमी जोड़ों की शादी कराई बल्कि दोनों के परिजनों को भी इसके लिए मना लिया।थानें में ही थानाध्यक्ष ने प्रेमी जोड़े की शादी करा दी| थानें के भीतर पुलिस कर्मियों और आये फरियादों को मिष्ठान वितरण किया|
थाना क्षेत्र के ग्राम कुइयांखेड़ा निवासी सुनील कुमार का प्रेम सबंध निकट के ग्राम फरीदपुर सैदवाड़ा निवासी युवती अंजली से थे। लेकिन परिजन राजी ना होनें पर कई बार विवाद हुआ| पुलिस थाना किया गया| एफआईआर दर्ज की गयी| दोनों का प्यार परवान चढ़ता गया| आखिर युवती अंजली बीते मंगलवार को अपने प्रेमी सुनील के घर आ धमकी| जब परिजनों को यह बात पता चली तो वह आग बबूला हो गये| वह दोनों को पकड़ कर थानें ले आये| थानाध्यक्ष मनोज भाटी ने परिजनों से वार्ता की| दोनों पक्षों की सहमति के बाद थानें में ही विवाह की तैयारी शुरू हुई| कुछ ही देर में थानें के भीतर शादी सा माहौल हो गया|प्रेमी जोड़ें नें थानें में ही एक-दूसरे को माला पहनाकरअपना जीवन साथी चुन लिया|