परिषदीय स्कूलों की परीक्षा: ब्लैक बोर्ड पर ही सवाल और जवाब दोनों

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मंगलवार से शुरू हुई परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा मखौल बनती नज़र आयी| अ अध्यापकों ने ब्लैकबोर्ड पर प्रश्न और उत्तर लिख दिए और बच्चों को झुंड में बैठाकर कॉपियां। कुछ स्कूलों में तो यह औपचारिकता भी नहीं निभाई गयी| प्राथमिक पाठशाला बर्रा व भात्कुररी के तो ताले तक नहीं खुले|

बर्रा व भात्कुररी के तो ताले तक नहीं खुले

मंगलवार से शुरू हुई परिषदीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा ने सर्वशिक्षा अभियान की जमीनी हकीकत को सामने ला दिया है। अधिकांश विद्यालयों में ब्लैकबोर्ड पर प्रश्न-उत्तर लिखकर बच्चों से कॉपियां लिखाकर परीक्षा की खानापूरी की जा रही है। गुरूजी से पूछा तो उलटे शिकायत करने लगे कि प्रश्नपत्र व परीक्षा पुस्तिकाएं तक विभाग ने उपलब्ध नहीं कराई हैं| शिक्षकों ने बताया कि किसी भी बच्चे को फेल न करने के निर्देश हैं। नगर क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय भोलेपुर में झुंड बनाकर बैठे बच्चे ब्लैकबोर्ड पर लिखे प्रश्न-उत्तर कॉपी पर उतारने में मशगूल थे। विद्यालय में  मौजूद अध्यापिका ने बताया कि कॉपियां बाजार से खरीदी हैं।

प्राथमिक विद्यालय बर्र्रा और भात्कुर्री  में तो स्कूल के ताले तक नहीं खुले| कई विद्यालयों में तो अकेले शिक्षा मित्रों ने ही परीक्षा निबटाई|