फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती आधी रात को हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से कार पार्ट्स की दुकान में आग लग गयी| जिससे हड़कंप मच गयी| चार दमकल की गाड़ियों ने मिलकर लगभग दो घंटे में आग पर काबू पाया| लेकिन दुकान में रखा लाखों रूपये का माल जलकर राख हो गया|
कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम बारारिक निवासी पंकज दुबे नें शहर कोतवाली के ठंडी सड़क पर तीन मंजिल का भवन निर्माण कराया| जिस पर पहली मंजिल पर बाला जी मोटर्स के नाम से कार पार्ट्स की दुकान है| जबकि दूसरी मंजिल पर गोदाम है जिसमे पार्ट्स आदि सामान रखा जाता था| तीसरी मंजिल पर पंकज दुबे अपने परिवार के साथ रहते है| पंकज दुबे ने बताया कि बीती रात लगभग 11:30 बजे घर के निकट लगे हाईटेंशन लाइन के पोल से शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी खिड़की से उनकी दूसरी मंजिल पर बनी गोदाम में जा गिरी| देखते ही देखते गोदाम आग का गोला बन गयी| तेज लपटें देखकर पंकज को आग लगनें की जानकारी हुई तो उन्होंने दमकल को सूचना दी| उधर आग तीसरी मंजिल पर भी जानें लगी और मकान भी दरकनें लगा| जिस पर पंकज की पत्नी बबिता, दो पुत्रों हर्ष व उत्कर्ष को सीडी की मदद से डॉ० रविन्द्र यादव के मकान में उतारा गया|
दुकानदार पंकज दुबे ने बताया कि उनका मकान और सामान मिलाकर लगभग 50 लाख का नुकसान हुआ है| घटना बिजली विभाग की देन है| लिहाजा वह बिजली विभाग पर मुकदमा करेंगें|